बुधवार को महाराष्ट्र विधानसभा का विशेष सत्र बुलाया गया है. इस दौरान नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने के लिए शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) और कांग्रेस के विधायक विधानसभा पहुंच गए हैं. इसी बीच शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे भी पहुंचे. शरद पवार की बेटी और एनसीपी नेता सुप्रिया सुले ने विधानसभा गेट पर विधायकों का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने आदित्य ठाकरे को गले लगाकर बधाई दी. मीडिया से बातचीत में आदित्य ठाकरे ने महाराष्ट्र के लोगों से कहा- जहां भी हों गलत, सही कीजिएगा. देखें वीडियो.
NCP leader Supriya Sule on Wednesday welcomed Shiv Sena leader and Uddhav Thackeray son Aditya Thackeray to the oath-taking ceremony of new Maharashtra MLAs with a warm hug. While speaking to media, Aditya Thackeray, who won from Worli seat, urged the people of Maharashtra to correct them if goes wrong. He said, Keep your blessings and love as it is... and wherever we go wrong please correct us and wherever we are right please incorrect us. Listen in to him.