महाराष्ट्र में पिछले चार दिन से चल रही रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल खत्म हो गई है. सुरक्षा की मांग करते हुए राज्य के करीब 40,000 डॉक्टर हड़ताल पर थे. बंबई हाईकोर्ट ने महाराष्ट्र में विरोध प्रदर्शन कर रहे रेजिडेंट डॉक्टरों से तुरंत काम पर लौटने को कहा था. वहीं मुख्यमंत्री फडणवीस ने भी अपील की थी कि डॉक्टर काम पर लौटे. हाईकोर्ट के इस आदेश और सरकार से मिले आश्वासन के बाद महाराष्ट्र एसोसिएशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स (MARD) ने राज्य के सभी डॉक्टरों से काम पर लौटने को कहा है. जानें किन बिंदुओं पर बनी है सहमति...