पिथौरागढ़ ज़िले के मुनस्यारी और धारचूला तहसील में देर रात हुई भारी बारिश से तबाही मची है. मुनस्यारी के बलाती गांव में बादल फटने से सारे रास्ते पानी के तेज बहाव में बह गए है. बारिश का पानी मुनस्यारी और मदकोट की बाज़ार में घुस गया. जिससे वहां अफरातफरी का माहौल है. दुकानों में रखा लाखो का माल पानी की भेंट चढ़ गया. वही सेराघाट में बनी हाइड्रो पॉवर प्रोजेक्ट को भारी बारिश से नुकसान पहुंचा है. भारी बारिश के चलते हाईड्रो प्रोजेक्ट का डैम टूट गया है जिसमे वहां खड़े तीन वाहन तेज बहाव में बह गए साथ ही सड़क भी बाह गयी. धारचूला और मुनस्यारी तहसील में भारी बारिश को देखते हुए जिलाधिकारी ने आज अभी सरकारी स्कूल बंद रखने के आदेश दिए है.