बिजली के परेशानी की खबर तो आपने कई देखी होगी लेकिन इस खबर को देखने के बाद यह फैसला करना काफी मुश्किल हो जाएगा कि यह कोई हादसा है या फिर बिजली विभाग की लापरवाही . पहले घर में लगी आग और फिर कार में धमाके को देखिए यह किसी हॉलीवुड फिल्म के एक्शन का सीन नहीं यह रियल पिक्चर है अब यह दूसरी तस्वीर इस गली में जहां तक बिजली के तार जल रहे हैं हर तरफ आग ही आग हैरान कर देने वाली यह तस्वीर आपके दिल्ली की ही है दक्षिणी दिल्ली के घिटोरनी इलाके की है.