हरियाणा के चांद और फिजा की ही तरह एक कहानी झारखंड में भी सामने आई है. धनबाद के पुलिस अधिकारी और एक पूर्व कांस्टेबल की प्रेम कहानी का अंजाम भी चांद-फिजा सरीखा ही हो रहा है. अदालत ने अधिकारी की गिरफ्तारी का आदेश दे दिया है.