भारतीय उच्चायोग से खुफिया खबरें सीधी पहुंच रही थीं पाकिस्तान इंटेलिजेंस ब्यूरो के डिप्टी डायरेक्टर के पास.ये खुलासा है माधुरी गुप्ता जासूसी मामले में. आखिर माधुरी गुप्ता पाकिस्तान आईबी और आईएसआई तक कैसे पहुंची. कैसे माधुरी बन गई पाकिस्तान खुफिया एजेंसी के हाथों की कठपुतली और कैसे उसने मुंबई हमलों से जुडी संवेदनशील जानकारियां भी पाकिस्तान तक पहुंचाई. हम सिलसिलेवार तरीके से हर पहलू पर बात करेंगे. लेकिन सबसे पहले जिक्र उस रिश्ते का, जिसके चक्कर में माधुरी बन गई हिन्दुस्तान की गद्दार.