आईटीबीपी के डीजी अजय चड्ढा ने बताया कि राहत का काम जारी है. कुछ साधुओं को गिरफ्तार किया गया है जो कि बैग में भरकर पैसा और गहने लेकर जा रहे थे. जब उन्हें चॉपर में चढ़ने से पहले बैग को फेंकने कहा गया तो उन्होंने इनकार कर दिया, बैग जांचने पर पैसे और गहने मिले.