लॉकडाउन के तीसरे चरण के दूसरे दिन भी सुबह से शराब की दुकानें ही सुर्खियों में हैं. आज भी देशभर की शराब दुकानों के बाहर लंबी लंबी कतारें लगी है. शराब दुकानों पर उमड़ने वाली भीड़ और इससे बढ़ते कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पुलिस सोशल डिस्टेंसिंग को कड़ाई से पालन करवा रही है. इन सब के बीच जब कॉमेडी के सुपरस्टार सुनील पाल जब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग जरिए आज तक से जुड़े तो शराब उपभोक्ताओं को लेकर जमकर मजाक किया. सुनील पाल को अपने काल्पनिक चरित्र रतन नूरा की याद आ गई. देखें वीडियो.