योगी सरकार ने य़ूपी में शराबबंदी की अटकलों को खारिज कर दिया है. योगी सरकार के मंत्री जयप्रताप सिंह ने शराबबंदी की बातों पर विराम लगा दिया है. आजतक से खास बातचीत में जयप्रताप सिंह ने कहा है कि यूपी में फिलहाल पूर्ण या आंशिक शराबबंदी की कोई योजना नहीं है.फिलहाल सरकार का ध्यान राजस्व बढ़ाने पर लगा है. शराब पर नई नीति एक साल बाद आएगी.. क्योंकि पिछली सरकार ने 2 सालों तक का राजस्व जमा करा लिया था. बिहार में शराबबंदी से तुलना पर कहा कि ये नीतिश सरकार के मेनिफेस्टो में था इसलिए उन्होंने वैकल्पिक योजना बनाई थी लेकिन यूपी में ऐसी कोई योजना नहीं है.