गुजरात के अमरेली से आई ये तस्वीरें जितनी रोमांचक हैं, उतनी डरावनी भी, गीर के जंगलों के बिल्कुल क़रीब बसे एक गांव में अचानक तीन शेर घुस आए और बड़े आराम से चहल कदमी करते हुए खेतों के रास्ते फिर से जंगलों में वापस चले गए. लेकिन ये मंज़र देख कर लोगों को रौंगटे खड़े हो गए. गुजरात में शेरों की ये बढ़ती अपने-आप में एक खुशखबरी है. लेकिन शायद तब तक जब तक इंसान महफ़ूज़ रहे.