scorecardresearch
 
Advertisement

गुजरात: अमरेली के एक गांव में एक साथ नजर आए तीन बब्बर शेर

गुजरात: अमरेली के एक गांव में एक साथ नजर आए तीन बब्बर शेर

गुजरात में गिर के धारी तहशील के गीगासण गांव के पास शनिवार की सुबह परसोतमभाई सिरोया के खेत में एक साथ तीन नर बब्बर शेर आ गए. इस गांव के पास में ही इस खेत की छत पर लड़के मोबाइल लेकर खड़े थे और बच्चों के दादा नीचे काम कर रहे थे. उस वक्त ये तीनों शेर दौड़ते हुए आए और दूसरे खेत से होते हुए जंगल की ओर चले गए. गिर के जंगल और आसपास के इलाके में दो शेरों की जोड़ियां तो बहुत है मगर एक साथ तीन नर शेर बहुत कम देखने को मिलते हैं. इन शेरों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है और लोग बड़े चाव से यह वीडियो देख रहे हैं.

Advertisement
Advertisement