दिल्ली सरकार के कानून मंत्री जितेंद्र तोमर की फर्जी डिग्री के मामले में कांग्रेस यूथ ने जमकर केजरीवाल के घर के बाहर प्रदर्शन किया. तोमर ने भागलपुर यूनिवर्सिटी से एलएलबी करने का दावा किया था. अब उसी यूनिवर्सिटी ने दिल्ली हाईकोर्ट में एफिडेविट देकर कहा है कि तोमर कि डिग्री सही नहीं थी.
Law Minister, Congress, fake degree, jitendra tomar