देश के बड़े रेलवे स्टेशनो में एक मुग़लसराय के प्लेटफॉर्म पर बीती रात एक धमाका हो गया. पुलिस कह रही है बम पशुओं को डराने वाला था. लेकिन, ये सवाल अभी भी खड़ा है कि बम को प्लेटफॉर्म पर आखिर किसने रखा. ये लापरवाही थी या फिर कोई साजिश.