देश शहीदों को नमन कर रहा है. नौगाम के आतंकी हमले में शहीद हलवदार मदनलाल को श्रीनगर में आखिरी सलामी दी गई. शहीद का शव पठानकोट में उनके पैतृक गांव रवाना कर दिया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.