मणिपुर के जंगलों में उग्रवादियों से मुठभेड़ में शहीद मेजर अमित देसवाल का पार्थिव शरीर आज हरियाणा के झज्जर के पास उनके गांव सुरहेती पहुंचगा. जहां सैनिक सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इंफाल में फौज ने शहीद अफसर को आखिरी सलामी दी.