scorecardresearch
 
Advertisement

आज 'शिकंजे' की काट निकालेंगे लालू

आज 'शिकंजे' की काट निकालेंगे लालू

नीतीश-लालू की ऐसी गलबहियों के बावजूद जब लालू एंड फैमिली पर सीबीआई से लेकर प्रवर्तन निदेशालय तक का शिकंजा कस रहा है. नीतीश कुमार खामोश हैं. शुक्रवार को लालू-राबडी के साथ ही उनके डिप्टी सीएम बेटे तेजस्वी और मंत्री बेटे तेजप्रताप पर भी शिकंजा कस गया. तो शनिवार को लालू की बेटी मीसा भारती और दामाद शैलेष कुमार से भी पूछताछ हुई.लेकिन नीतीश पिछले 3 दिन से खामोश हैं. हालांकि आरजेडी अपने सुप्रीमो के साथ चट्टान की तरह मजबूती से खड़ी है. लाख आरोपों के बावजूद पार्टी को अपने नेताओं पर पूरा यकीन है. इस बात की मुनादी भी आज पार्टी मीटिंग के बाद होगी.

Advertisement
Advertisement