समाजवादी पार्टी में मचे घमासान से आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव चिंतित हैं. उन्होंने मुलायम सिंह से फोन पर बात करके सुलह का आग्रह किया है. लालू यादव ने अखिलेश यादव से भी फोन पर बात करके संयम बरतने की अपील की. उन्होंने कहा, उम्मीद है कि मामले सुलझ जाएगा.