लैला का खतरा अब उड़ीसा और पश्चिम बंगाल की तरफ बढ़ रहा है, लेकिन आंध्र प्रदेश के तटीय इलाके के लोगों के लिए फिलहाल कोई राहत की खबर नहीं क्योंकि वहां तेज बारिश की भविष्यवाणी की गई है. आंध्र में अब तक बारिश से ग्यारह लोग मारे जा चुके हैं. 50 हजार से ज्यादा लोगों को बचाव के लिए अपना घर-बार छोड़ना पड़ा है.