लैला इस वक्त बंगाल की खाड़ी में है और आशंका जाहिर की जा रही है कि गुरुवार तड़के तूफान विशाखापत्तनम से नेल्लोर के बीच पहुंच जाएगा. मछुआरों को चेतावनी दी गई है कि वे समुद्र में न जाएं. समुद्र में 9 से लेकर 13 फीट तक ऊंची लहरें उठ सकती हैं.