LAC पर जारी तनाव को कम करने के लिए भारत और चीन के बीच बातचीत का दौर चल रहा है. पिछले एक महीने में दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों में कई दौर की बातचीत हो चुकी है. सोमवार को दोनों देशों के बीच बातचीत हुई और इस बीच मंगलवार को सेना प्रमुख एम. एम. नरवणे लेह पहुंचे, यहां पर सेना प्रमुख ताजा हालात का जायजा लेंगे. सेना प्रमुख एम.एम. नरवणे ने लेह में सेना के अस्पताल में घायल जवानों से मिले, उन्होंने उनका हौसला बढ़ाया. साथ ही सेना प्रमुख ने कहा कि आपने बढ़िया काम किया, लेकिन अभी काम पूरा नहीं हुआ है. कल भारत-चीन की सेनाओं के कोर कमांडरों की बातचीत में चीन LAC पर तनाव कम करने के लिए राजी हुआ है. इस बैठक में भारत ने बेहद सख्त अंदाज दिखाया और साफ कहा कि शांति दोतरफा प्रयासों से ही संभव है. देखिए ये रिपोर्ट.