किर्गिस्तान (Kyrgyzstan) की राजधानी बिश्केक (Bishkek) में होने वाले शंघाई सहयोग संगठन की बैठक में पीएम मोदी (PM Modi) के पहुंचने से पहले सड़क किनारे भारत का राष्ट्रीय ध्वज (India Flag) उलटा लगा हुआ दिखाई दिया. सड़क किनारे कई जगहों पर अलग अलग देशों के राष्ट्रीय ध्वज लगाए गए थे.. जिसमें कुछ जगहों पर भारत का राष्ट्रीय ध्वज भी लगा था.. लेकिन ये ध्वज उल्टा लगा हुआ था. तिरंगा झंडा में ऊपर हरा रंग था जबिक नीचे की तरफ केसरिया था.. जबकि तिरंगा झंडा में ऊपर की तरफ केसरिया होना चाहिए और नीचे की तरफ हरा रंग.. बिश्केक में पढ़ाई करने वाले भारतीय स्टुडेंट्स ने इसे देखा और इसकी शिकायत की तब जाकर बिश्केक प्रशासन ने अपनी गलती सुधारी और तिरंगा झंडा को सीधा किया गया.