राज्यसभा सीटों को लेकर आम आदमी पार्टी में जो घमासान शुरू हुआ वो अब फिल्मी किरदारों तक पहुंच गया है. किरदारों के जरिए अपनी बात कही जा रही है. कोई कुमार विश्वास पर यह आरोप लगा रहा है कि वह पार्टी को तोड़ने की कोशिश कर रहा था. कुमार विश्वास खुद को बाहुबली बता रहे हैं, किसी को कटप्पा बता रहे हैं, तो किसी को शिवगामी देवी. देखिए इस कहानी में किस तरह के ट्विस्ट आ रहे हैं.