निर्भया रेप और मर्डर केस (Nirbhaya rape and murder case) में गुनहगारों के डेथ वारेंट को फिर खारिज करने के लिए उनके वकील एपी सिंह फिर पटियाला हाउस कोर्ट पहुंचे. आजतक संवाददाता पूनम शर्मा ने एपी सिंह से बात की तो उन्होंने कहा कि अभी पवन की दया याचिका लंबित है. साथ ही उन्होंने निर्भया के दोषियों की फांसी को उम्रकैद में बदलने की बात कहते हुए इसके पीछे के तर्क भी गिनाए.