scorecardresearch
 
Advertisement

कोई अपराधी इनामी कैसे बनता है, कौन तय करता है इनामी रकम? जान‍िए

कोई अपराधी इनामी कैसे बनता है, कौन तय करता है इनामी रकम? जान‍िए

जो अपराधी व‍िकास दुबे यूपी पुल‍िस के हाथों एनकाउंटर में मारा गया. उसके सि‍र पर पहले 25 हज़ार का इनाम था, जिसे बढ़ाकर 50 हजार किया गया, फिर 2.50 लाख हुआ और फिर इस इनाम को बढ़ाकर 5 लाख रूपये कर दिया गया. अब आप सोच रहे होंगे कि अपराधियों पर इनाम घोषित करने की आखिर प्रक्रिया क्या होती है? पुलिस कैसे इनाम घोषित करती है? भारत का सबसे बड़ा इनामी अपराधी कौन रहा है? साथ ही दुनिया में किस पर सबसे ज्यादा इनाम घोषित किया गया है? जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement