रमज़ान का महीना चल रहा है. इस महीने में मुस्लिम समुदाय के लोग रोज़ा रखते हैं. सुबह सवेरे सहरी की जाती है, उसके बाद पूरा दिन कुछ नहीं खाया जाता. शाम में सूरज ढलने के बाद रोज़ा इफ्तार होता है यानी रोज़ा खोला जाता है. देखिए, रोज़ा क्या होता है और क्यों रखा जाता है?