अब भारत बोलेगा इस टैग लाइन के साथ योग गुरू बाबा रामदेव ने इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप किंभो लॉन्च किया है. ये स्वदेशी मेसेजिंग ऐप्लिकेशन व्हॉटसऐप को टक्कर देने के लिए लॉन्च की गई है. लेकिन लॉन्च के कुछ ही घंटों बाद इस ऐप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से हटा लिया गया है.लेकिन इस ऐप को गूगल से हटाने की वजह शायद कुछ और भी हो सकती है. तो चलिए पहले बताते हैं आपको इस ऐप के बारे में और उस वजह के बारे में भी जिसके चलते इस ऐप के गूगल प्ले स्टोर से हटाने के कयास लगाए जा रहे हैं.