scorecardresearch
 
Advertisement

बिचौलिए हैश्के का खुलासा, कहा वायुसेना प्रमुख से कई बार मिला

बिचौलिए हैश्के का खुलासा, कहा वायुसेना प्रमुख से कई बार मिला

अगस्टावेस्टलैंड हेलीकॉफ्टर डील में हुआ है नया खुलासा. इटली की जांच एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक बिचौलिए हैश्के और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की मुलाकात हुई थी. रिपोर्ट पर यकीन करें तो 2004 से 07 के बीच हेलीकॉप्टर डील में बिचौलिए हैश्के और पूर्व वायुसेना प्रमुख एसपी त्यागी की 6 से 7 बार मुलाकात हुई. एक अखबार ने मामले में ये भी खुलासा किया है कि साढ़े तीन हजार करोड़ का वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदा कराने में बिचौलिए की गर्लफ्रेंड भी शामिल थीं.

Advertisement
Advertisement