scorecardresearch
 
Advertisement

18 महीने बाद मिली केदार त्रासदी में बिछड़ी पत्नी

18 महीने बाद मिली केदार त्रासदी में बिछड़ी पत्नी

केदारनाथ त्रासदी का वह भयावह मंजर जिसने भी देखा, वह शायद ही उसे कभी भुला पाए. उस भयानक त्रासदी में कितने लोगों की जीवनलीला खत्म हो गई, इसका कोई सही-सही अनुमान अब तक नहीं लग पाया है. लेकिन कहते है ना उम्मीद पर दुनिया कायम है, कुछ ऐसी ही उम्मीद विजेंदर कंवर अपनी पत्नी लीला के लिए संजोये बैठे थे. आखिरकार उनकी उम्मीदों को पंख लगे और उस भीषण त्रासदी के करीब 18 महीने बाद विजेंदर को उनकी पत्नी लीला मिल गई.

kedarnath alwar man found his wife after 18 months

Advertisement
Advertisement