कश्मीर में हिज्बुल के कमांडर सब्जार बट्ट की मौत के बाद जो खबर आ रही है उसके मुताबिक आतंकी गुट में आपस में ही ठन गई है. हिज्बुल मुजाहिदीन के आकाओं का शक है कि जाकिर मूसा ने सब्जार मुखबिरी की है. इस शक के बाद पाकिस्तान में बैठे आतंकियों ने जाकिर मूसा को जल्द से जल्द निपटा देने की प्लानिंग की है.