कर्नाटक विधानसभा चुनावों से साफ है कि राज्य में किसी एक राजनीतिक दल को स्पष्ट बहुमत नहीं मिल रहा. भारतीय जनता पार्टी राज्य में सबसे बड़े दल के तौर पर सामने आई है लेकिन सरकार बनाने के लिए उसे कुछ और विधायकों के समर्थन की जरूरत है. लिहाजा उसने जेडीएस के साथ मिलकर सरकार बनाने का बड़ा ऐलान कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद बीजेपी आलाकमान भी हरकत में आ गया है. कई मंत्रियों को बेंगलुरू भेजा जा रहा है.