करिश्मा किस्मत का में आज देखिए जिन लोगों को अपनी राशि बारे में नहीं पता है वो क्या उपाय कर सकते हैं. टैरो कार्ड रीडर श्रुति द्विवेदी आप बताएंगी कैसे जीवन में खुशियां पाने के उपाय. आज आपको बताएंगे छह मुखी रुद्राक्ष की महिमा के बारे में. 6 मुखी रूद्राक्ष वैराग्य का प्रतीक माना जाता है, इसे कार्तिकेय का रूप माना गया है. इसके अलावा दांपत्य जीवन में प्रेम के लिए और संगीत में परांगत होने के लिए 6 मुखी रूद्राक्ष अहम होता है.