आज सुबह में हम आपको दिखाते हैं वो खबरें जो तय करती हैं दिनभर की रुपरेखा. बुलेटिन में बात होगी कोरोना अपडेट की. साथ ही दिखाएंगे नीमू और खरदुंग ला से आजतक की सुपर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट. देखेंगे कि कैसे चीन की बेईमानी से उसका हर पड़ोसी देश परेशान है. साथ ही देखेंगे 4 दिन के बाद भी 8 पुलिसवालों का हत्यारा विकास दुबे कैसे अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है. देखें वीडियो.