शिवसेना के पार्षद कमलाकर जामसांडेकर के हत्यारे अरुण गवली को आज 28 दिन के पैरोल पर रिहा किया गया है.अरुण गवली ने पार्षद कमलाकर जामसांडेकर की हत्या 2007 में कि थी, फिर 2012 में उसको उम्रकैद की सजा दे दी गई थी. 28 दिन के पैरोल पर रिहा हुए अरुण गवली नागपुर की जेल से आज मुंबई एयरपोर्ट पहुँचे,जहाँ समर्थकों ने उसका स्वागत किया.पैरोल के दौरान अरुण गवली अपने दगडी चाल वाले घर में रहेंगे.देखिए पूरी ख़बर संवददाता दिव्येश सिंह के साथ.