कांग्रेस के एक और नेता आज भक्ति के रंग में दिखे. मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ ने आज भोपाल में अपने घर में हनुमान चालीसा का पाठ किया. कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस की तरफ से चांदी की 11 ईंटें अयोध्या भेजी गई हैँ. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चंदे से पैसा इकट्ठा कर चांदी की इन ईंटों को अयोध्या भेजा है. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी ने जब राम मंदिर का ताला खुलवाया था तभी इसका रास्ता साफ हुआ. आज अगर राजीव गांधी होते खुश होते. देखें वीडियो.
A day ahead of the Ram mandir bhoomi pujan in Ayodhya, former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath organised a mammoth Hanuman Chalisa paath at his official residence in Bhopal on Tuesday.