सिंधिया परिवार के मुखिया और कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने घराने की परंपरा के अनुसार दशहरा पर्व पर माढरे वाली माता के मंदिर के पास स्थित मैदान में शमी पूजन किया. इन दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके बेटे महाआर्यमन राजसी पोशाक में नजर आए. सिंधिया परिवार के पुरोहितों ने पूजन कराया. इसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शमी के वृक्ष पर तलवार चलाकर उसकी पत्तियां गिराईं तो वहां मौजूद लोगों में शमी की पत्तियां, जिन्हें सोना कहा जाता है, उनको सोने के रूप में लूटने की होड़ मच गई. वीडियो देखें. देखें: बाढ़ पर बोलते-बोलते नीतीश के बारे में ये क्या कह गए तेज प्रताप