scorecardresearch
 
Advertisement

20 रुपये में 3 कचौड़ी नहीं देने पर भड़के छात्र, दुकानदार को पीटा

20 रुपये में 3 कचौड़ी नहीं देने पर भड़के छात्र, दुकानदार को पीटा

जोधपुर में अपराधियों का आतंक आम लोगों में बढ़ता जा रहा है. बदमाशों का ऐसा ही तांडव लगातार देखने को मिल रहा है. जोधपुर के भगत की कोठी रेलवे स्टेशन के पास जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी है, जहां पर कॉलेज के लड़के पढ़ते हैं और हॉस्टल में रहते हैं. इनमें से कुछ लड़कों ने एक टी-स्टॉल के मालिक के साथ जबरदस्त मारपीट की. ये मारपीट दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. कॉलेज के दबंग छात्रों ने दुकान मालिक की पिटाई सिर्फ इसलिए कर दी क्योंकि वो 20 रुपए में तीन कचौड़ी मांग रहे थे जबकि दुकानदार ने उनसे 30 रुपये ले लिए. छात्रों ने न केवल दुकानदार की पिटाई की बल्कि उसकी चेन भी तोड़कर ले गए. घटना के बाद दुकानदार पुलिस थाने पहुंचा और रिपोर्ट दर्ज कराई. वीडियो देखें.

Some students of Jai Narain Vyas University beat up a shopkeeper at Bhagat Ki Koti Railway station, in Jodhpur. It is alleged that the shopkeeper did not give three kachoris in twenty rupees to these students. After this, these student beat up the shopkeeper. After the incident, the shopkeeper reached the police station and lodged a report. Watch the video.

Advertisement
Advertisement