देश और दुनिया की अग्रणी यूनिवर्सिटी के तौर पर मशहूर जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट यूनिटी की कैंडिडेट गीता कुमारी ने अध्यक्ष पद पर जीत हासिल कर ली है. उन्हें कुल 1506 वोट मिले. विद्यार्थी परिषद की नजदीकी उम्मीदवार को 1042 वोट मिले. उनके साथ सेंट्रल पैनल में जीतने वाले अन्य तीन उम्मीदवार भी लेफ्ट से ही हैं. गौरतलब है कि गीता कुमारी छात्र संगठन AISA का हिस्सा हैं. इस बार AISA, SFI और DSF साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे थे. यूनाइटेड लेफ्ट ने वाइस प्रेसिडेंट (सिमोन जोया खान), ज्वाइंट सेक्रेटरी (शुभांशु सिंह) और जनरल सेक्रेटरी (डुग्गीराला श्रीकृष्ण) पर भी कब्जा कर लिया है.