जम्मू-कश्मीर के अलगाववादी संगठन जेकेएलएफ के मुखिया यासीन मलिक को श्रीनगर में गिरफ्तार कर लिया गया है. मलिक के साथ हुर्रियत के दूसरे नेताओं जिसमें मीरवाइज, उमर फारुख और गिलानी हैं, इन लोगों ने लाल चौक पर विरोध मार्च का आह्वान किया था.
JKLF chief yasin malik arrested at srinagar