जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले स्थित बिजबेहारा में गुरुवार रात सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में एक आतंकी को मार गिराया गया. सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ वाली जगह से दो शव बरामद किए हैं. इनमें से एक की पहचान की आतंकी संगठन हिज्बुल मुजाहिदीन से जुड़े यावर के रूप में हुई है. वहीं पुलिस दूसरे शख्स की पहचान करने में जुटी है. यहां पक्के तौर पर यह नहीं पता चल पाया है कि दूसरा शख्स भी आतंकी था या फिर गोलीबारी की चपेट में आया कोई स्थानीय व्यक्ति.