scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: बाढ़ के पानी में बह गई गाड़ी, जैसे-तैसे बची यात्रियों की जान!

VIDEO: बाढ़ के पानी में बह गई गाड़ी, जैसे-तैसे बची यात्रियों की जान!

कहीं पुल पर पानी तो कहीं नदियों में उफान, कहीं मूसलाधार बारिश तो कहीं बाढ़ विकराल. कुदरत की त्रासदी नॉनस्टॉप जारी है. झारखंड के पलामू के सतबरवा में मलय डैम में उफान आया तो सरहद तोड़कर पानी पुल पर आ गया. तेज बहाव की ताकत के सामने भारी-भरकम सवारी गाड़ी खिलौना बन गई और देखते-ही-देखते नियंत्रण खो दिया और पलट गयी. जैसे-तैसे गांववालों ने यात्रियों को बहने से बचा लिया. देखें ये खौफनाक मंजर.

Advertisement
Advertisement