दिल्ली में फेसबुक पर लड़के का फोटो डालकर छेड़छाड़ का मामला सामने लाने वाली जसलीन कौर  का दावा है कि जब उसने ट्रैफिक नियम तोड़ने से रोका तो उसने छेड़खानी की. जबकि  लड़का कह रहा है कि उसने छेड़छाड़ नहीं की. सिर्फ बहस हुई थी.