पिछले दो दिनों से जम्मू के RS पुरा और अरनिया सेक्टर में सरहद पार से लगातार फायरिंग की जा रही है और मोर्टार दागे जा रहे हैं. बीती रात पाकिस्तान की ओर से इन दोनों सेक्टरों में भारी फायरिंग की गई और मोर्टार दागे गए. पाकिस्तान की ओर से बीएसएफ के करीब 15 पोस्टों और करीब 29 रिहायशी ठिकानों को निशाना बनाया गया. जिसमें BSF का एक जवान शहीद हो गया और 6 गांववाले जख्मी हो गए.