जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षाबलों के साथ मंगलवार को हुई मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद के एक कमांडर समेत दो आतंकवादी ढेर हो गए. मारा गया कमांडर 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले का सह-साजिशकर्ता था. जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक अनंतनाग जिले के बिजबेहरा में हुई मुठभेड़ में फैयाज पंजू को उसके साथियों के साथ पुलिस ने ढेर कर दिया.