जम्मू-कश्मीर में बीजेपी-पीडीपी के बीच गठबंधन टूटने के बाद अब नए समीकरण के कयास लगाए जा रहे हैं. कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच नजदीकियां बढ़ती जा रही हैं. दरअसल, नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला के भाई मुस्तफा कमाल ने अपने बयान में कश्मीर में राजनीति के नए समीकरण का संकेत दिए हैं. उनका कहना है कि घाटी में बिगड़े हालात को लेकर कांग्रेस के नेताओं को नहीं ठहराया जा सकता है.