रमज़ान के पाक महीने में भी आतंकी अपनी हरकतों से बाज आने का नाम नहीं ले रहे हैं. गुरुवार देर शाम को आतंकियों ने जम्मू के बस स्टैंड के पास ग्रेनेड से हमला किया. आतंकियों की ओर से पुलिस पार्टी को निशाना बनाया गया था, इस हमले में 5 लोग घायल हुए हैं. पुलिस का कहना है कि कुछ संदिग्ध लोगों ने फ्लाइओवर से पुलिस पार्टी पर हमला बोला. जिसमें तीन पुलिस वाले घायल हुए हैं. बस स्टैंड के पास कुछ बसों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस के मुताबिक, इस हमले में एसएचओ जनरल बस स्टैंड राजेश जसरोतिया और उनके दो बॉडीगार्ड घायल हुए हैं. पुलिस के अनुसार, आतंकियों के निशाने पर ये तीनों अफसर ही थे. तीनों को हल्की चोटें आई हैं, उन्हें जम्मू के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है.