मानव संसाधन को भेजी जामिया की रिपोर्ट में पुलिस बर्बरता का जिक्र है. आजतक के हाथ इस रिपोर्ट की एक्सक्लूसिव कॉपी है. जिसमें कहा गया है कि पुलिस जबरन कैंपस में घुस आई और छात्रों और गार्ड की पिटाई की. पुलिस ने कई छात्रों के सीने पर बंदूक रखी. लाइब्रेरी में आंसू गैस के गोले दागे गए. 15 दिसंबर को दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में हिंसक प्रदर्शन हुआ था. जामिया की वाइस चांसलर ने 20 दिसंबर को इसकी रिपोर्ट मानव संसाधन विकास मंत्रालय को सौंपी जिसमें हाईलेवल कमेटी से जांच की मांग की गई.