जेल में बंद राम रहीम पर कितने भी आरोप हों, कितने भी दोष साबित हो गए हों, लेकिन उससे जुड़े सबसे बड़े बवाल में उसका कहीं नाम नहीं है. रेप केस में दोषी साबित होने के दिन पंचकूला में जो मारकाट मची थी, उसका सारा राम रहीम के चेलों और हनीप्रीत के सिर गया...इतने दिनों बाद अब जाकर पुलिस को भनक लगी है कि कहानी कुछ और थी, और इस खेल में राम रहीम महज तमाशबीन नहीं था.