सत्ता हाथ से निकलते ही कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर अपनों ने ही चौतरफा हमला कर दिया है. पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह के बाद सोनिया को जोरदार झटका दिया है सीडब्ल्यूसी के सदस्य जगमीत सिंह बराड़ ने. बराड़ ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को दो टूक कह दिया है कि लोकसभा में करारी हार के बाद मां और बेटा 2 साल के लिए पार्टी के कामकाज से छुट्टी ले लें.
jagmit singh brar attacks sonia gandhi rahul gandhi advised to take 2 year break