जल्द ही चीन समेत दुनियाभर में नामी होटलों में आपको रोबोट ड्रिंक सर्व करते और खाना परोसते दिखाई दे सकते हैं. यही नहीं ये रोबोट आपके एक इशारे पर आपके कमरे को क्लिन भी कर देंगे. चीन की दिग्गज कंपनी अलीबाबा इस टेक्नॉलजी को जल्द लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.
China company alibaba on thursday unveiled a robot will serve guests in the country's hotel soon