क्या राहुल गांधी के लिए आईटीबीपी का कैंप खाली कराया गया था? आखिरकार इस विवाद पर खुद आईटीबीपी के डीजी अजय चड्ढा ने खुलासा किया है. डीजी साहब ने माना कि राहुल के लिए कैंप खाली कराया था लेकिन साथ ही वो ये भी बोले कि राहुल की एसपीजी सुरक्षा की वजह से कैंप को खाली कराना पड़ा.